प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस को जवाब , आपका चौकीदार देश की सेवा कर रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्विटर कर कहा है कि आपका चौकीदार दृढ़ है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं, भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लडऩे वाला हर कोई चौकीदार है।द्ध भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। आज हर भारतीय कह रहा है। यह ट्वीट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभाओं में चौकीदार चोर के नारे के सम्बोधन के खिलाफ माना जा रहा है।
इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है प्रधानमंत्री मोदी अक्रामक होकर चुनाव प्रचार में उतरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं भी चौकीदार मुहिम की शुरुआत की है। इस वीडियो में केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र किया गया है। वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुडऩे का आह्वान किया गया है।
मोदी ने कहा कि आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं। हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है।