प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई झंडी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया है। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के लिए निकली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिजली वाली ट्रेन चलाने से काफी फायदे होंगे। इससे प्रदूषण कम होगा और डीजल पर होने वाला खर्च भी बचेगा। इसके कारण से काफी नौकरियां भी निकली हैं।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ट्रेन को रवाना करने से पहले उसकी खूबियों के बारे में जाना, इसके लिए वह पायलट कैबिन में भी गए। वहां मौजूद अधिकारी उन्हें सब जानकारी से अवगत कराया। मोदी ने बताया कि बीते वर्षों में रेलवे ने मेक इन इंडिया के तहत काफी प्रगति की है। प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा।