प्रधानमंत्री मोदी BRICS सम्मेलन से लौटे, यह दौरा इन कारणों से रहा महत्वपूर्ण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्राजील में आयोजित BRICS सम्मेलन में शामिल होकर स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिक्स में भी भारत की परचम लहलाया है। आपको बताते जाए BRICS सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं।
ग्लोबल बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वैश्विक मंदी का जिक्र किया, तो वहीं दुनिया में ब्रिक्स देशों के महत्व को भी बताया। आतंकवाद का जिक्र करने के साथ ही पीएम मोदी ने आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोग बढ़ाने की आवश्कता पर जोर दिया। व्यापार के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को चिन्हित करने का सुझाव देकर लंबे समय के लिए व्यावसायिक भागीदारी की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।