फिल्म निर्माण का अलंकृता का अपना अलग तरीका है : भूमि
मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का कहना है कि ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की उनकी निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव के पास फिल्म निर्माण का अपना अलग तरीका है।
भूमि ने कहा, “अलंकृता एक ऐसी शख्स हैं जिनके साथ मैं एक कलाकार के तौर पर काम करना चाहती थी। उनकी फिल्म दिल को छू लेने वाली और बेहद अर्थपूर्ण है और उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर सबका ध्यान गया है। मुझे उनकी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ बेहद पसंद आई। यह एक बेहतरीन, प्रभावित करने वाली और आकर्षक फिल्म थी और वह एक बेहतरीन इंसान और निर्देशक हैं।”
भूमि ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया, “अलंकृता के पास फिल्म निर्माण की अपनी अनूठी भाषा है और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ मेरे अब तक के पढ़े गए सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक है। इसे पढ़ने के बाद इसमें काम करने का मुझसे इंतजार नहीं हो रहा था।”
‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में विक्रांत मेस्सी और अमोल पराशर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म दो बहनों (भूमि और कोंकणा) दो बहनों की जिंदगी पर आधारित है।