बंकिघम पैलेस के कर्मचारियों को धमकाने के आरोपों पर मेगन मर्केल ने की सबूतों की मांग
बकिंघम पैलेस में कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगने के बाद, प्रिंस हैरी की पत्नी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल ने कानूनी रूप से जांच के खिलाफ सबूत की मांग की है. दरअसल मेगन पर बंकिघम पैलेस के कर्मचारियों को धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाया गया है. इसी की जांच पैलेस द्वारा बाहरी जांचकर्ताओं को सौंपे जाने की योजना बनाई जा रही है.डचेस ऑफ ससेक्स की कर्मचारियों को परेशान करने की बात पर रिएक्शन अमेरिकी होस्ट ओपरा विन्फ्रे के साथ उनके विस्फोटक इंटरव्यू के बाद आई है. इस इंटरव्यू के दौरान मेगन ने शाही परिवार से जुड़े कई खुलासे किए थे. वहीं फॉक्स न्यूज के मुताबिक इंटरव्यू के बाद से मेघन बकिंघम पैलेस के टारगेट प्वाइंट पर है. डचेस के खिलाफ आरोपों की जांच महल एक स्वतंत्र लॉ फर्म को सौंपेगी. इस संबंध में बंकिघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा कि मेगन के पूर्व कर्मचारी के आरोपों से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जांच करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इस लिए इस दिशा में हम आगे भी बढ़ रहे हैं लेकिन इस पर पब्लिकली कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं.
वहीं दूसरी और मेगन ने यह जानने के लिए साक्ष्य की मांग की है कि कौन उन्हें धमकाने वाला कह रहा है.फॉक्स न्यूज के मुताबिक डचेस सभी डॉक्यूमेंट्स, ईमेल और टेक्स्ट मैसेज देखना चाहती हैं जिनसे ये साबित हो कि उन्होंने कर्मचारियो को परेशान किया है. बता दें कि मेगन के खिलाफ शिकायत अक्टूबर 2018 की बताई जा रही है, जब उनके एक कर्मचारी ने एक वरिष्ठ दरबारी को मेल भेजा था. ये मेल मानव संसाधन विभाग को भेज दिया गया था लेकिन शिकायत पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.गौरतलब है कि हाल ही में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू से काफी विवाद पैदा हो गया है. इस दौरान मेगन ने शाही परिवार को लेकर कई खुलासे किए थे साथ ही नस्लभेद का आरोप भी लगाया था.