बंगले में तोडफोड़ से 10 लाख रुपए का नुकसान, अखिलेश यादव से होगी रिकवरी!
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने शासन काल के दौरान मिले सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने नुकसान की रिपोर्ट राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी है। विभाग ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों ने तोड़-फोड़ के कारण करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 266 पेज की रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले में छत से लेकर किचन, बाथरूम और लॉन में तोड़-फोड़ की बात कही गई है। बंगले में मुख्य रूप से टाइल्स, सेनेट्री और इलेक्ट्रिक वायरिंग के काम का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।