बंगाल विधानसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र  (West Bengal Assembly Session) के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)के अभिभाषण के दौरान नारे लगाए और चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. मिली जानकारी के अनुसार भारी शोर शराबे के चलते राज्यपाल अपना भाषण पूरा नहीं दे सके. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल ने सिर्फ 4 मिनट में ही अभिभाषण खत्म कर दिया. क्योंकि उस समय सदन में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में  विधायकों ने वेल में विरोध करना शुरू कर दिया था. नतीजतन, राज्यपाल को भाषण रोकना पड़ा. इसके बाद वह सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और मुख्य सचिव विमान बनर्जी से बात कर के बाहर आए. इस दौरान ममता राज्यपाल को गेट तक छोड़ने आईं.

दूसरी ओर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे विधायक, सदन से बाहर चले गए. बता दें आज सदन का पहला दिन था. मिली जानकारी के अनुसार सदन का कामकाज 8 जुलाई तक चलेगा और 7 जुलाई को 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया जाएगा.

अभिभाषण विशुद्ध रूप से प्रोपगैंडा- शुवेंदु
बाद में शुवेंदु ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल को लिख कर दिया गया भाषण झूठा था. इसमें चुनाव के बाद हुई हिंसा का कोई जिक्र नहीं है. यह विशुद्ध रूप से प्रोपगैंडा था. बता दें इस सत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में पहली बार बनर्जी और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने होंगे. एक समय ममता के करीबी माने जाने वाले अधिकारी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने चर्चित नंदीग्राम सीट से कम अंतर से मुख्यमंत्री को हरा दिया था.भाजपा 75 विधायकों के साथ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल है. कांग्रेस और वाम दलों का मौजूदा विधानसभा में कोई सदस्य नहीं है. अप्रैल-मई में हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427