बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी में करेंगी बड़ा बदलाव, बैठक शुरू
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती पार्टी में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद नए सिरे से रणनीति बनाने को लेकर पार्टी की बैठक चल रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर शामिल हुए हैं।
इस बैठक में मायावती देशभर में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा करने की योजना है। इस बैठक में मायावती आने वाले उप चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगी। आगे पार्टी को कैसे मज़बूत किया जाए और प्रदेश में 12 सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देश भी देंगी। मायावती 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे मे भी चर्चा करेंगी।