बांग्लादेश के गृह मंत्री का बड़ा बयान- दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के लिए पहले से रची गई थी ‘साजिश’
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान (Asaduzzaman Khan) ने मंगलवार को कहा कि देश में हिंदुओं पर होने वाले हमले सांप्रदायिक मामला नहीं बल्कि ‘साजिश’ है, ताकि देश की छवि को खराब किया जा सके. उन्होंने कहा कि जांचकर्ता सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही साजिश रचने वालों को पकड़ लिया जाएगा. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए खान ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार इस साजिश के पीछे छिपे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
बांग्लादेश में पिछले एक दशक से अधिक समय से जारी हिंदुओं के खिलाफ हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. यहां शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद से दोबारा हिंसा शुरू हो गई. कोमिल्ला शहर में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था (Attack on Hindu Temple). जिसके बाद देश का अल्पसंख्यक समूह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. देश में दंगों जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और दूसरे कई मंदिरों और हिंदुओं के घरों में भी तोड़फोड़ की गई. अधिकारियों ने हिंसा में अब तक 71 मामले दर्ज किए हैं. जबकि 450 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अधिक सबूतों का पता लगाएगी सरकार
गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा, ‘हम बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ क्योंकि लोग यहां सभी त्योहार खुशी से मनाते हैं (Bangladesh Violence Durga Puja). अचानक ऐसा क्यों हुआ, यह चिंता का विषय है. हमें कई सुराग मिले हैं और ये सभी बांग्लादेश की छवि खराब करने की साजिश की ओर इशारा करते हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम इस जघन्य साजिश के पीछे छिपे किसी भी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. एक-दो दिन में चीजें साफ हो जाएंगी क्योंकि हम कुछ और सुराग जुटाएंगे और इसके पीछे छिपे साजिशकर्ताओं का पता लगाएंगे.’
लंबे समय से चल रहा सांप्रदायिक तनाव
बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव लंबे समय से चल रहा है. यहां हिंदुओं की आबादी करीब 10 फीसदी है. अवामी लीग के कई नेताओं ने 2023 के चुनावों का हवाला देते हुए विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी जमात-ए-इस्लामी पर हिंसा का आरोप लगाया है (Bangladesh Violence Durga Puja). खान ने कहा, ‘इस तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन जब तक हम प्रमुख साजिशकर्ताओं को नहीं पकड़ते, तब तक कुछ भी खारिज नहीं कर सकते. (जांच) के अनुसार, यह एक सांप्रदायिक मामला नहीं है, बल्कि कुछ बदमाशों द्वारा पहले से बनाई योजना है. यह किसी धार्मिक समूह के लोगों की करतूत नहीं थी, बल्कि यह उन लोगों की साजिश है, जो नहीं चाहते कि बांग्लादेश का विकास हो.’
भारत को लेकर क्या बोले गृह मंत्री?
खान ने कहा कि सरकार ने जांच में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक से भी सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि इस तरह का प्रचार ज्यादातर अमेरिका और इंग्लैंड से होता है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस मुद्दे पर अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह के साथ बातचीत की है तो खान ने कहा कि यह बांग्लादेश का ‘आंतरिक मामला’ है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा आंतरिक मामला है (Bangladesh Violence Latest News). अगर भारत कुछ जानना चाहता है तो हम निश्चित तौर से उचित राजनयिक माध्यमों से उन्हें सूचित करेंगे. इस मामले में अभी तक किसी ने कुछ नहीं पूछा है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि हमने घटना के बाद सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है.’