बाज नहीं आ रहे आतंकी, पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई घायल
श्रीनगर। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे जम्मू कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने में लगे हुए हैं। इसी मुहिम के तहत उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर पुलवामा में दहशत पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने इस बार पुलवामा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया। उनके द्वारा फेंका गया ग्रेनेड थाने के बाहर फट गया।
इस हमले में कुछ नागरिकों को चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर में अलर्ट घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस क्षेत्र को घेर लिया गया है। इससे पहले सोमवार को भी पुलवामा में आईईडी विस्फोट किया गया था, जिसमें घायल हुए दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए।
अरिहल में हुए हमले में 9 सैनिक और 2 नागरिक घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि पुलवामा में इस साल 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एअर स्ट्राइक कर बालाकोट में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इसमें कई आतंकी मारे गए थे।