बाढ़ से बेहाल केरल को केंद्र ने आपदा राहत के लिए दिए 320 करोड़
केंद्र सरकार ने आपदा राहत निधि के तौर पर भयानक बाढ़ से जूझ रहे केरल को 2018-19 के दौरान 320 करोड़ से ज्यादा रुपए जारी किए हैं. राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) में 2018-19 के लिए 214 करोड़ रुपए आवंटित किए गए जिसमें से केंद्र सरकार का अंश 160.50 करोड़ जबकि राज्य सरकार का अंश 53.50 करोड़ रुपए था. गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि राज्य महालेखाकार के मुताबिक 1 अप्रैल को एसडीआरएफ के अकाउंट में 348.45 करोड़ रुपए थे. गृह मंत्रालय ने बताया कि 2018-19 में केंद्र ने अपने पहले अंश के तौर पर इस साल 20 जुलाई को 80.25 करोड़ रुपए जारी किए थे और राज्य का अंश 26.75 करोड़ रुपए था. इसके अलावा 2018-19 के लिए एसडीआरएफ की केंद्र सरकार की दूसरी किश्त 10 अगस्त को जारी की गई और यह राशि 80.25 करोड़ रुपए थी जबकि राज्य सरकार का अंश 26.75 करोड़ रुपए था. बता दें कि दक्षिणी राज्य केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है इस वजह से यहां का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ से घर और मकान डूब जाने से 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. बाढ़ से इस साल अब तक राज्य में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.