बालों पर रोज-रोज डाई करके हो गए तंग, इन छोटे-छोटे टिप्स से टिकेगा हेयर कलर
अगर आप भी बालों को बार-बार कलर करवाकर थक चुकी है। और आपको बालों को रंगना पसंद करता है। पार्लर में जाकर हजारों रूपये लगाने के बावजूद ये ज्यादा दिन तक बालों में टिकता नहीं है। कुछ ही दिनों में ये हटने लगता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू टिप्स जिन्हें अपनाकर आपके बालों पर हेयर कलर लंबे समय तक टिका रहेगा।
3 दिन तक न करें शैंपू
जब भी आप हेयर कलर करें तो इसके 3 दिन तक आप शैंपू न करें। ऐसा करने से हेयर क्युटिकल को कलर को लॉक करने का पूरा वक्त मिल जाता है और कलर आपके बालों पर लंबे समय तक चलता है। एक बात का और ख्याल रखें कि जल्दी जल्दी शैंपू न करें।
सही शैंपू का करें इस्तेमाल
बालों में कलर लगाने के बाद नॉर्मल शैंपू का इस्तेमाल न करें। नॉर्मल शैंपू की जगह आप किसी सल्फेट फ्री शैंपू का चयन करें। ऐसे शैंपू को खरीदे जो खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाए गए हों।
बालों को सूरज की किरणों से बचाएं
बालों को धोते समय फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि नल में आने वाले पानी में क्लोरीन और केमिकल्स मौजूद होते हैं। अगर ये बालों तक नहीं पहुंचेगे तो आपका हेयर कलर लंबे समय तक चलेगा। एक बात और कभी भी गर्म पानी से बाल न धोएं क्योंकि इससे बालों का कलर और मॉइश्चर दोनों खत्म होने लगता