बिहार चुनाव : अंतिम चरण का मतदान संपन्न

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न हो चुके है। बता दे कि 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुए। इस बीच, दोपहर 3 बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर कई मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है।
दिन के 11 बजे तक 19.74 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे अधिक अररिया में 24.87 प्रतिशत मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं, जबकि सबसे कम दरभंगा में 13.23 फीसदी वोट डाले गए हैं।

इसके अलावा, पश्चिमी चंपाराण में 19.14 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 20.16 प्रतिशत, सीतामढी में 19.71 प्रतिशत, मधुबनी में 20.20 प्रतिशत, सुपौल में 21.06 प्रतिशत, किशनगंज में 19.63 प्रतिशत, पूर्णिया में 20.51 प्रतिशत, कटिहार में 17.77 प्रतिशत, मधेपुरा में 18.77 प्रतिशत, सहरसा में 20.81 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 19.82 प्रतिशत, वैशाली में 24.58 प्रतिशत तथा समस्तीपुर में 17.51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

इस चरण में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्रों के अलावा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। सबसे अधिक 31 प्रत्याशी गायघाट से हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट तथा बहादुरगंज से हैं।

इस चरण में सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीमांचल क्षेत्रों में सुरक्षा के और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427