बिहार : दंगों में क्षतिग्रस्त मस्जिद, मदरसे की मरम्मत के लिए पैसे देगी सरकार

 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी पर्व के समय सांप्रदायिक तनाव के दौरान क्षतिग्रस्त मस्जिद, मदरसे और पारिवारिक संपत्ति की मरम्मत के लिए मदद देने की घोषणा की है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि समस्तीपुर जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मस्जिद और मदरसे की मरम्मत करवाने के लिए 2.13 लाख रुपये जारी किए गए हैं। मुआवजा राशि के वितरण की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

इसी तरह रामनवमी के मौके पर ही औरंगाबाद जिले में उत्पन्न सांप्रदायिक हिंसा में प्रभावित व्यक्तियों की परिसंपत्तियों की हुई क्षति के लिए 25.30 लाख की राशि का आवंटन गृहविभाग द्वारा दिया गया है। प्रभावितों के बीच मुआवजा राशि के वितरण की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। नवादा जिले में प्रभावित व्यक्तियों की परिसंपत्तियों की हुई क्षति के लिए 8.50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रभावित व्यक्तियों के बीच अपेक्षित मुआवजा राशि का वितरण कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रामनवमी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी थी। कई स्थानों पर आगजनी और दुकानों और मकानों को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस दौरान सत्तापक्ष जहां बेबस दिखा, वहीं विपक्ष ने इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का ‘किया-धरा’ करार दिया था।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427