बिहार में कोरोना प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक बढ़ाया गया, सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतिश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति अभी सामान्य है। बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है। कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़े हैं, संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट भी आई है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,063 नए मामले सामने आए, जिनमें से सबसे अधिक 999 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,481 है।