बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा

पटना: कोरोना वायरस की चेन को लॉकडाउन से तोड़ने में मिली कुछ सहायता के बाद बिहार में फिर से लॉकडाउन को एक हफ्ते तक बढ़ाने की घोषणा हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन अब पहली जून तक लागू रहेगा। नीतीश कुमार ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।”

वहीं, आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह सहित 107 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पटना एम्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित बिहारशरीफ के एसडीएम संजय कुमार सिंह (52) की रविवार की देर रात्रि करीब पौने एक बजे मौत हो गई। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 6,89,576 पहुंच गई है जिनमें से 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 40,691 मरीज उपचराधीन हैं और रिकवरी दर प्रतिशत 93.44 है। बिहार में रविवार को 1,24,175 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427