बिहार: BPSC का प्रश्नपत्र लीक, सोशल मीडिया पर वायरल, छात्रों ने किया हंगामा
बिहार में आज बिहार प्रशासनिक सेवा यानी कि बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी। बड़ी खबर यह है कि बीपीएससी की परीक्षा से पहले ही उसका प्रश्न पत्र लीक हो गया। दरअसल, आज बिहार में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के कुछ देर पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब वायरल प्रश्न पत्रों से असली प्रश्न पत्रों का मिलान हुआ तो कहीं ना कहीं कुछ सवाल मैच कर गए। इसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गया। हालांकि जैसे ही छात्रों को इसकी सूचना मिली, उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।खबर के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा की सी-सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। इस खबर के बाद अब छात्रों में लगातार निराशा का भाव देखने को मिल रहा है। परीक्षार्थियों ने तो यह भी आरोप लगा दिया है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी मोबाइल के साथ अंदर गए हैं और उन्हें इसकी इजाजत दे दी गई है। जबकि अन्य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्न पत्र दिए गए हैं। कुल मिलाकर देखें तो यह मामला अब बड़ा बनता दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि सरकार भी अब हरकत में आ गई है।
चार समिति का गठन
जैसे ही यह खबर अधिकारियों तक पहुंची, वैसे ही उनके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में एक जांच कमेटी बना दी गई। इस जांच कमेटी में 3 सदस्य हैं। जांच कमेटी को 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर वायरल कर दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।