बीजेपी नेता हत्याकांड: सीएम योगी ने परिवार के लिए घोषित किया 10 लाख का मुआवजा
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी की हत्या के बाद उनके परिवार के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किये. बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी. बेखौफ हमलावरों ने देर रात चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी थी. बीजेपी नेता को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने इस हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में सलमान और अदनान नाम के दो युवक है. बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कचहरी के गेट से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी सरेंडर करने कोर्ट पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, इस मामले में सलमान, अदनान के साथ शीबू, ध्रुव वर्मा, रोहित सिंह समेत दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर हत्या, सात सीएलए एक्ट समेत अन्य आईपीसी की अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.