बीजेपी सांसद का विवादित बयान, CM ममता की तुलना गुस्साए सांड से की
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सांसद साक्षी महाराज के बाद अब बीजेपी के एक सांसद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सांड से की है। बीते लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड से सांसद चुने गए अजय भट्ट का कहना है, ‘जैसे सांड लाल रंग का कपड़ा देखकर भडक़ उठता है वैसी ही ममता बनर्जी के सामने जब कोई जय श्रीराम के नारे लगाता है तो वह नाराज हो जाती हैं।’
अजय भट्ट कहते हैं, ‘पश्चिम बंगाल में लोगों ने जय श्रीराम की नारेबाजी कर ममता दीदी को हिला दिया है। मुझे समझ में नहीं आता कि जब वह राम का नाम सुनती हैं तो उन्हें क्या हो जाता है। जब कोई जय श्रीराम का नारा लगाता है तो वह वैसे ही भडक़ जाती हैं जैसे लाल रंग का कपड़ा देखकर सांड।
जैसे मधुमक्खी के छत्ते को छू लिया हो…
नैनाताल-उधमसिंहनगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को हराकर सांसद बने भट्ट का कहना है, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को धैर्य रखना चाहिए। लोकतंत्र में हर किसी को नारे लगाने का अधिकार है। मैं जान नहीं पाता कि क्यों ममता को रामचंद्र जी से इतनी घृणा है। मैं एक विडियो देख रहा था जिसमें लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे और उनके सामने ममता बनर्जी इस तरह का व्यवहार कर रही थीं जैसे किसी ने मधुमक्खी के छत्ते को छू लिया हो।
काली हों या राम, दोनों हमारे…
यह पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बयान दिया है कि जय श्रीराम की टीआरपी (टेलिविजन रेटिंग पाइंट) अब नीचे जा चुकी है और जय मां काली की टीआरपी ऊपर बढ़ रही है, पर अजय भट्ट ने कहा, ‘वे चाहे जय मां काली कहें या जय श्रीराम, दोनों हमारे पुराणों का हिस्सा हैं। ममता जी को इनसे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।’