बैन को अंगूठा दिखाते हुए उत्तर कोरिया ने किया इस खास रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण
सियोल: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिकी दबाव को नजरअंदाज करते हुए नई किस्म के रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया है। इस परीक्षण को देश के नेता किम जोंग-उन की निगरानी में किया गया। इस नए रॉकेट लॉन्चर की खास बात यह है कि इससे एक साथ कई रॉकेट्स को दागा जा सकता है। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति ‘KCNA’ ने गुरुवार को बताया कि किम की निगरानी में 31 जुलाई को एक ऐसी निर्देशित रॉकेट प्रणाली का परीक्षण किया गया, जिससे कई रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं।
दक्षिण कोरियाई सेना ने बुधवार को बताया कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर वॉनसान से 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। ‘KCNA’ ने कहा, ‘किम ने परीक्षण को लेकर कई बार संतोष जताया और राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान और युद्ध सामग्री उद्योग कर्मियों की सराहना की, जिन्होंने कोरियाई शैली के एक और शानदार रॉकेट लॉन्चर का निर्माण किया है, जिससे कई रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं।’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन उसने बुधवार को एक बार फिर इसका उल्लंघन किया। एक सप्ताह के भीतर किया गया यह दूसरा उल्लंघन है।