ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की रूस में एंट्री बैन, पुतिन की जवाबी कार्रवाई
रूस ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूसी सरकार ने यूके के प्रतिबंधों के जवाब में यह कार्रवाई की है।
समाचार एजेंसी एएफपी ने रूस के विदेश मंत्री के हवाले से बताया कि पश्चिमी देशों समेत ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले रूस अमेरिका के शीर्ष नेताओं की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा चुका है।
गौरतलब है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का अचानक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों से तबाह कीव का जायजा लिया। जॉनसन जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते हुए दिखे थे।