भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी सीबीआई
नई दिल्ली. हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई की टीम ने काहिरा से वापस मुंबई लाने में सफलता पायी है. सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम करता था. नीरव मोदी के 13,578 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़े मामलों में उसके करीबी सहयोगी परब सुभाष शंकर का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हाथ लगना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. सीबीआई की स्पेशल टीम सुभाष शंकर को लेकर मंगलवार की सुबह मिस्र की राजधानी काहिरा से मुंबई वापस लौटी.
सीबीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सुभाष शंकर काहिरा में रह रहा था और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे भारत लाया गया है. सीबीआई की एक टीम उसे वापस लाने के मिस्र भेजी गई थी और ये टीम मंगलवार सुबह शंकर को लेकर मुंबई पहुंच गई. सुभाष शंकर को फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का करीबी सहयोगी माना जाता है. वह नीरव मोदी की एक कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम करता था. सीबीआई सहित इस बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच में लगी एजेंसियों को उम्मीद है कि सुभाष शंकर से पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी.गौरतलब है कि 2018 में इंटरपोल ने करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में सीबीआई के अनुरोध पर नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष शंकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. जबकि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 में संसद को बताया था कि पिछले पांच साल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 33 आरोपी देश छोड़कर भाग गए हैं.