भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान लापता, विमान में सवार थे 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक AN-32 विमान लापता हो गया है। इस विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इस विमान ने असम के जोरहाट से 12.25 बजे अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए उड़ान भरी थी और आखिरी बार 13.00 बजे इससे संपर्क हुआ था। जोरहाट से मेचुका की हवाई दूरी करीब 208 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में मिनट लगते हैं।विमान के एयरफिल्ड पर न पहुंचने पर वायुसेना ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। विमान को खोजने के लिए सभी जरूरी संसाधन लगा दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 विमान और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्रॉप्ट सर्च मिशन पर हैं। इसके अलावा आर्मी और आईटीबीपी भी सर्च मिशन में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427