भारतीय वायुसेना दिवस आज, 80 लड़ाकू विमान आसमान में दिखाएंगे ताकत

भारतीय वायुसेना आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. हर साल 8 अक्टूबर के दिन वायुसेना के शौर्य और योगदान को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इंडियन एयरफोर्स की स्थापना आधिकारिक रूप से वर्ष 1932 में की गई थी. इस साल का वायुसेना दिवस खास है. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब वायुसेना दिवस को दिल्ली से बाहर कहीं सेलिब्रेट किया जा रहा है.इस साल वायुसेना दिवस चंडीगढ़ में मनाया जाएगा. यहां के सुखना झील परिसर में शनिवार को वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे. भारतीय वायुसेना अपनी 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में अपने एयर शो के दौरान विमानों की एक सीरीज के साथ शानदार प्रदर्शन करेगी.यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर यानी चंडीगढ़ में करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयर शो को देखने के लिए सुखना झील में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति फ्लाई पास्ट के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी.एयर शो से पहले शनिवार को सुबह वायुसेना अड्डे पर औपचारिक परेड हुई. परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किया. भारतीय वायुसेना के 90वीं वर्षगांठ पर चौधरी ने कहा, ‘हमें पहले की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से गौरवशाली विरासत मिली है. इसे यहां तक लाने वाले हमारे दिग्गजों के योगदान को याद रखना होगा. अब इसे शताब्दी दशक में लाने की जिम्मेदारी हम पर है.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427