भारत-चीन सीमा विवाद पर जिनपिंग का बयान, देशों के बीच मतभेद होना सामान्य बात
नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत-चीन (India-China Face Off) के बीच बीते करीब 6 महीने से तनाव जारी है. इस बीच सीमा विवाद को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का बयान सामने आया है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, महत्वपूर्ण ये है कि मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलझाया जाए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में जिनपिंग ने कहा, ‘वायरस पराजित हो जाएगा. वायरस के नाम पर किसी देश को कलंकित करने के प्रयासों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए.’
भारत-चीन सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि दो देशों में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन अहम बात ये है कि मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलझाया जाए. चीनी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘चीन दुनिया का सबसे बड़ा और शांति प्रिय देश है, हम कभी भी अपने विस्तार या प्रभाव या किसी देश के साथ युद्ध की पहल नहीं करेंगे. हम बातचीन के माध्यम से अपने मतभेदों को कम करना जारी रखेंगे.’