भारत ने दिया न्यूजीलैंड को चौथा झटका
ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया है और भारत को पहले गेंदबाजी का मौका दिया है।
न्यूजीलैंड 13.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। फिलहाल Tim Seifert (W) 5 रन पर और रोस टेलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत के लिए यह दौरा अच्छा साबित हो रहा है। भारत की टीम ने पहले ही मैच में 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो उन्हें संभलना होगा।
कीवी टीम के पास अनुभव के नाम पर टिम साउदी सबसे बड़ा नाम हैं। तेज गेंदबाजी में साउदी के अलावा हामिश बेनेट, ब्लेयर टिकनेर हैं। स्पिन में मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक न्यूजीलैंड में दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं। इन दोनों ही टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।