भारत माता की जय पर बोले फारूक अब्दुल्ला- मैं डरने वाला नहीं हूं, जीना हिंदुस्तान में है, मरना हिंदुस्तान में है

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भारत माता की जय बोलने पर उनका विरोध करने वालों पर तीखा पलटवार किया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वो ऐसे विरोध से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमें जीना भी इसी मुल्क में है और मरना भी इसी मुल्क में हैं। कश्मीर के लोग हिंदुस्तान का हिस्सा है और नफरत से नहीं प्यार से कश्मीर बनेगा।’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ये देश हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सबका है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे चंद सिरफिरे हैं, कश्मीरी गद्दार नहीं है।’

बता दें कि आज हजरत बल में ईद की नमाज के दौरान फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ नारेबाजी की गई। बकरीद के मौके पर वह श्रीनगर की हजरत बल दरगाह पहुंचे थे जहां स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

दरगाह में इमाम आर्टिकल 35ए के बारे में बात कर रहा था और तभी फारूक ने प्रवेश किया और स्थिति खराब हो गई। लोग फारूक को मस्जिद से बाहर निकालने की बात करने लगे। माहौल खराब होता देख मस्जिद कमेटी ने हस्तक्षेप किया और फारूक ने प्रार्थना की पर वह खुतबा में भाग नहीं ले पाए। जानकारी के अनुसार प्रार्थना खत्म होते ही फारूक अब्दुल्ला जैसे ही मस्जिद से बाहर निकलने लगे तो लोगों ने अपने जूते हाथों में पकडक़र शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाना शुरू कर दिये।

बताया जा रहा है कि फारूक के खिलाफ ये नारेबाजी भारत माता की जय के नारे लगाने के विरोध में की गई। बता दें कि दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में फारूक ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427