भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई ढंग से लड़ी है- अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा की अभी दिल्ली में ऐसी कोई स्थिति (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) नहीं है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है
उन्हीने आगे कहा की दिल्ली में 350 से ज्यादा शव (कोरोना मरीज) बिना संस्कार के पड़े थे। हमने तय किया कि 2 दिनों के भीतर शवों का अंतिम संस्कार धर्म के अनुसार किया जाएगा। अभी कोई भी शव अंतिम संस्कार के बिना नहीं बचा है।
पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25हज़ार थी जो अब 8-10 हज़ार कर दी गई है। बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हज़ार अब 13-15हज़ार हो गया है। वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54हज़ार था उसे 15-18हज़ार कर दिया गया है। इसमें रहने, टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल है:
गृहमंत्री अमित शाह राहुल गांधी के सरेंडर मोदी ट्वीट पर कहा की राहुल जी को एडवाइज़ देने का काम उनकी पार्टी के नेताओं का है।मैंने पहले भी कहा है कि कुछ वक्रदृष्टा लोग होते हैं उन्हें सीधी बात भी वक्र दिखाई पड़ती है। भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई ढंग से लड़ी है।