मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण टक्कर से 7 की मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह वैगनआर कार की दूसरे वाहन से भीषण टक्कर हो गई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि भीषण टक्कर में कार सवार तीन तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताते हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों को उचित चिकित्सा दी जाए। हादसा शनिवार तड़के मथुरा के नौझील इलाके में माइलस्टोन 68 के पास हुआ। वैगनआर में यात्रा कर रहा परिवार कथित तौर पर एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था।