मध्यप्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा, रैलिंग तोड़कर नर्मदा में गिरी बस, 12 की मौत, रेस्क्यू जारी
धार जिले के खलघाट मैं नर्मदा नदी के पुल पर सुबह तड़के महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ती हुई नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 12 शव मिल चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस इंदौर से अमलनेर की ओर जा रही थी, जो खलघाट के पुल पर से गुजरते वक्त ओवरटेकिंग करते वक्त पुलिस की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नर्मदा नदी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही धार एवं नजदीक जिले खरगोन की प्रशासन की टीम एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थिति को संभालने की कोशिश जारी है। नदी में से शव निकालने के लिए स्थानीय नागरिक एवं गोताखोरों की मदद ली जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दुःख जताते हुए कहा कि, यह एक दुखद घटना है। यह महाराष्ट्र रोडवेज की बस थी और बस इंदौर से पुणे जा रही थी। इंदौर से 12 सवारियां बैठी थी। शुरुआती अनुमान है कि बस का स्टेरियरिंग फेल हुआ या कुछ और, इसकी जांच जारी है। 15 लोगों को बचा लिया गया है। बस में करीब 55 सवारियां होने का अनुमान लगाया जा है। मिश्र ने बताया कि नर्मदा नदी की धार बहुत तेज है। इस कारण राहत और बचाव कार्य में कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है, कुछ समय में स्थिति साफ होगी।