मध्यप्रदेश के रतलाम में बड़ा ट्रेन हादसा टला, पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कमेटी करेगी जांच

मध्यप्रदेश के रतलाम में रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला। इंदौर से उदयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19329 वीर भूमि एक्सप्रेस के इंजन के रिवर्सल यानी बदले जाने के वक्त यह हादसा हुआ, जब ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन का पिछला डिब्बा SLR यानी लगेज कोच और डी 1 कोच पटरी से उतर गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे पुलिस की टीम समेत रेलवे के तमाम कर्मचारी पहुंच गए और डिब्बों की मरम्मत कर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।बताया जा रहा है कि रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वीर भूमि एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। जिसका रन राउंड यानी इंजन बदला जाना था। इंजन बदलने के दौरान ट्रेन का आखिरी कोच, जिसमें गार्ड मौजूद रहते है वह पटरी से उतर गया।

रतलाम एडीआरएम अशफाक खान के मुताबिक रतलाम में आकर इंदौर से उदयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19329 के इंजन का रिवर्सल होता है। रिवर्सल के लिए जब इंजन को चेंज किया गया तो गाड़ी डीरेल हुई। यह दुर्घटना में लाइन पर नहीं हुई इसलिए यातायात बाधित नहीं हुआ। इंजन लूप लाइन में बदला जा रहा था। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

हादसा रात 10 बजे का, 11.25 पर ट्रेन को कर दिया रवाना

रेलवे प्रशासन का कहना हैं कि डॉक्टर यहां पर मौजूद हैं और कोई कैजुअलिटी नहीं हुई है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह दुर्घटना रात 10 बजे की है। हमने इसे 11:25 पर रवाना कर दिया। इस घटना की जांच के लिए हमने सीनियर लेवल अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है जो दुर्घटना होने के कारणों की जांच करेगी।ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले कई बार पहले भी हुए हैं। पिछले दिनों हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर पानीपत से रोहतक रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही एक माल गाड़ी ट्रेन की क्रॉसिंग कांटे पर तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे। सूचना मिलने पर रेल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। मालगाड़ी की जगह कोई पैसेंजर ट्रेन होती तो  बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की जांच रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रोहतक से पानीपत के बीच आने जाने वाली ट्रेनों को रोकना पड़ा।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427