ममता के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, कहा-ये भ्रष्टाचारी है

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के टीचर भर्ती घोटाले (SSC scam) मामले में गिरफ्तार ममता के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर एक महिला ने चप्पल फेंकी। पार्थ चटर्जी को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था उसी वक्त महिला ने गुस्से में अपनी चप्पल पार्थ चटर्जी पर फेंक दी। महिला का कहना है कि गरीब आदमी इतनी मेहनत से पैसा कमाते है और ये भ्रष्टाचार कर रहा है और बड़ी गाड़ी में घूमता है, इसलिए गुस्से में आकर मैंने चप्पल फेंक दिया।

बरामद रुपये मेरे नहीं-पार्थ चटर्जी

उधर, पार्थ चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके नहीं हैं, और समय बताएगा कि उनके खिलाफ ‘साजिश’ में कौन लोग शामिल हैं। पत्रकारों ने घोटाले के संबंध में उनसे सवाल किया तो चटर्जी ने कहा, ‘रुपये (बरामद की गई रकम) मेरे नहीं हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने उनके खिलाफ साजिश की है, उन्होंने कहा, ‘समय आने पर आपको पता चल जाएगा।’  वह ‘इस तरह के लेनदेन में कभी शामिल नहीं रहे हैं। ’ ईडी के अधिकारियों के अनुसार, करीब 50 करोड़ रुपये नकद चटर्जी की करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के दो अपार्टमेंट से बरामद किये गये हैं। साथ ही, सोना भी बरामद किया गया, जिसके मूल्य का आकलन किया जा रहा है।

मैं साजिश का शिकार हुआ-चटर्जी

इससे पहले चटर्जी (69) ने शुक्रवार को कहा था कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं और तृणमूल कांग्रेस द्वारा उन्हें निलंबित किये जाने के फैसले पर नाखुशी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह फैसला (मुझे निलंबित करने का) निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकता है।’ कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले चटर्जी ने उन्हें मंत्री पद से हटाने के कदम के बारे में कहा, ‘उनका (ममता का) फैसला सही है।’

पार्टी ने किया सस्पेंड

चटर्जी को विभिन्न विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया और बृहस्पतिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया है।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व ने पूर्व मंत्री की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चटर्जी खुद ही अपनी नियति के लिए जिम्मेदार हैं। टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘गिरफ्तारी के बाद पिछले कुछ दिनों से वह चुप क्यों थे? उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाने और अपनी बेगुनाही साबित करने का पूरा अधिकार है। पार्टी का इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427