मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बोले- हमारे पास नहीं है जाकिर नाइक को प्रर्त्यपण करने का अधिकार
कुआलालंपुर: भारत से फरार विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि उनके देश के पास विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक को भारत को प्रत्यर्पित नहीं करने का अधिकार है क्योंकि जाकिर का दावा है कि देश वापस लौटने के बाद उस पर निष्पक्ष मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.
कट्टरपंथी टीवी प्रचारक नाइक (53) कथित रूप से 2016 में भारत से भाग गया था और बाद में मुस्लिम बहुल देश मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया. ‘द स्टार’ समाचार पत्र ने महातिर के हवाले से कहा, “जाकिर को लगता है कि उन पर (भारत में) निष्पक्ष मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.”उन्होंने इस मामले के हालात की तुलना मंगोलियाई मॉडल की हत्या को लेकर 2015 में मलेशिया में मौत की सजा पाए पूर्व पुलिस कमांडो सिरुल अजहर उमर के मामले से की, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया था. प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया से सिरुल को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया और उन्हें डर है कि कहीं हम उसे फांसी पर न लटका दें.”