मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन, दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे
मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थेष उन्होंने कई फिल्मों, टीवी सीरियलों और नाटकों में दमदार अभिनय किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवि पटवर्धन को शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालांकि, उनकी हालत में सुधार नहीं आया और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। खबरों की मानें तो रवि पटवर्धन को इस साल के शुरुआती महीने में हार्ट अटैक भी आया था।
रवि पटवर्धन ने लॉकडाउन के दौरान से ही सेट पर काम करना बंद कर दिया था। कोरोना वायरस की वजह से सेहत को देखते हुए उन्होंने शूटिंग से दूरी बना ली थी। उनका जन्म 6 सितंबर 1937 को हुआ था।
गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता ने अपने करियर में फिल्म में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। वो मुख्य रूप से मराठी फिल्मों में सक्रिय रहे।