मशहूर फिल्मकार मृणाल सेन का कोलकाता में निधन
भारत के मशहूर निर्देशक मृणाल सेन का निधन हो गया है. वो 95 साल के थे. उन्होंने आज सुबह कोलकाता में अपनी आखरी सास ली. मृणाल का जन्म 14 मई 1923 में फरीदपुर नामक शहर में में हुआ था. वहीं साल 2005 में भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म विभूषण’ और 2005 में ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार प्रदान किया था. मृणाल सेन ने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘रातभोर’ बनाई. उनकी अगली फिल्म ‘नील आकाशेर नीचे’ थी. इस फिल्म ने उन्हें स्थानीय पहचान दी और उनकी तीसरी फिल्म ‘बाइशे श्रावण’ ने उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम और शौहरत दिलवाई. उनकी अधिकतर ज्यादातर फिल्में बांग्ला भाषा में हैं.मैगजीन आनंद बाजार के अनुसार मृणाल कोलकाता के भवानीपोर में रह रहे थे. 30 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.