महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला-बोल’, प्रदर्शन कर रहे कई नेता हिरासत में

कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जरूरी सामान पर जीएसटी में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस की इस विशाल रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई है. देशभक्ति के गाने गूंजने लगे हैं. इस रैली के मद्देनजर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंचे हैं.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आम जनता महंगाई से परेशान है. लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है. आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं. लेकिन बीजेपी सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती. प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी.’

रैली में उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सारा देश हल्ला बोल रहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में उमड़ा जनसैलाब कह रहा है- महंगाई कम करो, युवाओं को रोजगार दो.’

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की ‘हल्ला-बोल रैली’ पर कहा, ‘आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है. हमने 5 अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था. इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.’ इससे पहले ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था, ‘कोरोना महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महा रैली कर रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं.’‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त. प्रजा महंगाई से त्रस्त. आज, लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है. इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे. राजा को सुनना ही पड़ेगा.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427