महागठबंधन को बड़ा झटका, वाराणसी से तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द
वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सपा-बसपा प्रत्याक्षी के तौर पर नामांकन करने वाले बीएसएफ के पूर्व सिपाही तेज बहादुर यादव अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए दो नोटिसों का जवाब देने बुधवार दोपहर 11 बजे तेज बहादुर यादव अपने वकील के साथ आरओ से मिलने पहुंचे।
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया। अब शालिनी यादव सपा की तरफ से चुनावी मैदान में मोदी को टक्कर देंगी। नामांकन पत्र के नोटिस के जवाब देने के दौरान तेज बहादुर के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने समर्थकों को कचहरी परिसर से बाहर कर दिया।