महाराष्ट्र कोरोना संकट: उद्धव ठाकरे बोले, राज्य के ऑरेंज-ग्रीन जोन में कुछ उद्योग होंगे शुरू
मुम्बई। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा है कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पीपीपी किट उपलब्ध हैं, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हर मुश्किल का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
ठाकरे ने आगे कहा कि अगर किसी को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दिक्कत हो रही है तो 1800 120 820050 नंबर पर कॉल करें। लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले सुनने को मिले हैं, ऐसे में महिलाओं से अपील है कि बिना संकोच के 100 नंबर डायल करें पुलिस आपकी मदद करेगी