महाराष्ट्र: गणेश विसर्जन से पहले शिवसेना और BJP के गठबंधन का ऐलान संभव

मुंबई: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा मुंबई में आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर महाराष्ट्र में पार्टी के आलानेताओं से बातचीत करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नड्डा गणेश विसर्जन से पहले महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे.

मुंबई में जे.पी. नड्डा और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को लेकर मुलाकात की भी तैयारी है.  जे.पी.नड्डा प्रदेश  की सियासी रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृहमंत्री  अमित शाह को सौपेंगे. खबर है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला अमित शाह ही लेंगे.

चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान गणेश विसर्जन के बाद 15 सितंबर से पहले कभी भी कर सकता है. वहीं बीजेपी गणेश विसर्जन ( अनंत चतुर्थी) त्योहार से पहले शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर सभी अडचनें दूर करने की तैयारी में है.

सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर शुरू
शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी है. मुंबई में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है. इस बीच सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई के दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने सूबे में 160 से भी ज्यादा सीटों पर दावेदारी ठोकी है. और शिवसेना के साथ बातचीत में 160 और 110 सीटों के सीट शेयरिंग के फार्मूले पर दोनों दलों के बीच बैठकों में बातचीत जारी  है. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी ने खुद को 160, शिवसेना को110 और गठबंधन में शामिल दूसरे छोटे दलों को 18 सीटें देने की पेशकश है.

शिवसेना ने भरी हामी
हालांकि शिवसेना इस फार्मूले पर हामी नहीं भरी है. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर यूं ही बैठकों का दौर चला था और आखिर में गठबंधन होते होते टूट गया था और साल 2014 के  विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग अलग चुनाव लड़े थे. हालांकि बीजेपी इस बार किसी भी ऐसी सियासी स्थिति पैदा होने के पक्ष में नहीं है लिहाजा शिवसेना से बातचीत में पार्टी खासी सावधानी बरत रही है.

एनसीपी की अहम बैठक
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को एक अहम बैठक पुणे में बुलाई है. एनसीपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शरद पवार के साथ अजित पवार, , जंयत पाटील , सुनील तटकरे , अमोल कोल्हे मौजुद रहेंगे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के बडे नेता छगन भुजबल इस मिटिंग में शामिल होंगे या नही इसे लेकर सस्पेंस बरकार है. महाराष्ट के विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ने मिटिंग बुलाई है. साथ ही पुणे की इंदापूर विधानसभा सीट कांग्रेस को दिए जाने पर शरद पवार फैसला करेंगे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427