महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, राज ठाकरे की घोषणा
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019)लड़ेगी. ठाकरे ने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी. मनसे प्रमुख ने कहा कि 5 अक्टूबर के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी. दो दिन में उम्मीदवारों को AB फॉर्म दे दिया जाएगा.महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2019) की घोषणा हो गई है. राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. चुनावी नतीजे 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 5 अक्टूबर को जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.