महाराष्ट्र में चल रहे घमासान के बीच ठाणे में धारा 144 लागू, पुलिस ने जारी की चेतावनी
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच अब मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है।राजनीतिक हलचलों के बीच पुलिस प्रशासन ने थानों को अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और शिवसेना में अलग अलग गुट में टकराव की स्तिथि को देखते हुए ठाणे जिंला प्रसाशन ने आदेश जारी कर 30 जून तक ठाणे जिले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक जुलूस और भीड़ के इकट्ठा होने या नारेबाजी आदि पर लगाई रोक लगा दी है। साथ ही किसी भी तरह की राजनीतिक पोस्टरबाजी करने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस के द्वारा जारी के आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडे और एनी किसी भी तरह का हथियार अपने पास न रखे।
एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों
ठाणे को माना जाता है एकनाथ शिंदे का गढ़
आपको बता दें कि ठाणे को एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। यहां उनके समर्थकों और शिवसेना के समर्थकों में टकराव हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आज शिवसेना ने अपनी सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बुलाया है। इसके अलावा आदित्य ठाकरे भी पार्टी के नेताओं को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बीच आज महाराष्ट्र की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा होगी।