महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक के बीच देवेंद्र फडणवीस ने की राज्यपाल से मुलाकात
नई दिल्ली: कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा रही हैं जिसके बाद अब लोगों को महसूस होने लगा है कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। पहली बार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ज्वाइंट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कॉमन मिनिमन प्रोग्राम को लेकर चर्चा के बाद एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। वहीं सरकार गठन को लेकर उठापटक के बीच आज देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, “राजभवन में माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात कर बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित किसानों को धनराशि जारी करने का अनुरोध किया। माननीय राज्यपाल ने इस पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।“उन्होंने आगे लिखा, “मैंने मुख्यमंत्री राहत कोष के कामकाज को फिर से खोलने और सुचारू रूप से माननीय राज्यपाल कार्यालय के माध्यम से चलाने का अनुरोध किया ताकि कोई भी जरूरतमंद मरीज समय पर सहायता से वंचित न रहे। माननीय राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि यह कोष उनके कार्यालय द्वारा चलाया जाएगा और रोगियों को सहायता प्रदान करेगा।“गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों के नाकाम रहने के बाद पिछले हफ्ते देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने को कहा था। हालांकि मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।