महाराष्ट्र में NCP और कांग्रेस को बड़ा झटका, 4 MLA ने दिया इस्तीफा
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) होने हैं। इससे ठीक पहले शरद पवार (Sharad pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
बता दें, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (Senior BJP leader And Maharashtra Water Resources Minister, Girish Mahajan) ने रविवार को दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और एनसीपी (Congress And Ncp) के कम से कम 50 विधायक बीजेपी मे जल्द प्रवेश करेंगे।
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा…
1. संदीप नाईक, NCP
2. वैभव पिचड़, NCP
3. शिवेंद्रराजे भोसले, NCP
4. कालिदास कोलम्बकर, कांग्रेस
इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ये सभी 4 विधायक 31 जुलाई को बीजेपी में प्रवेश करेंगे। मुंबई के सीसीआई क्लब में समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री फडणवीस के अगुवाई में सभी चार विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
यहां आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने दो दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। हालांकि शरद पवार (Sharad pawar) ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी से जो कोई नेता अलग होत है, वह दोबारा नहीं जीतता है।
इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा था कि शरद पवार (Sharad pawar) को अपना कुनबा समेटना चाहिए, ना कि दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी और कांग्रेस के लोग बीजेपी में आ रहे हैं। हालांकि बीजेपी तय करेगी कि किस नेता को लेना है और किसे नहीं लेना है।