महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी नक्सलियों का उत्पात, गया में सड़क निर्माण में लगे 4 वाहन फूंके
महाराष्ट्र के गढचिरौली में बुधवार को हुई जघन्य घटना के बाद बिहार के गया में भी नक्सलियों के उत्पात की खबर है। यहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर नक्सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार के गया जिले में बाराचट्टी क्षेत्र के भेक्ताडीह जयगिर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। यहां नक्सली लंबे समय से विकास कार्यों में रोड़े अटकाते रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यहां खड़ी जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार नक्सली करीब 30 की संख्या में यहा पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया।