महिंदा राजपक्षे ने अपने भाई गोतबया को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
कोलंबो। श्रीलंका के विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने अपने भाई व पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) को राष्ट्रपति पद की दौड़ में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राजधानी कोलंबो में आयोजित श्रीलंका के पोडुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के कॉन्फ्रेंस में राजपक्षे ने कहा कि वह एसएलपीपी का नेतृत्व संभालेंगे, जबकि उनके भाई पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे। पार्टी द्वारा आम सहमति के बाद गोतबया को एसएलपीपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया।