माघ मेले में पहली बार शिविर लगाएगा किन्नर अखाड़ा
प्रयागराज। कुंभ मेला 2019 में पहली बार भाग लेने के बाद, जूना अखाड़े के हिस्से के रूप में सम्मिलित किन्नर अखाड़ा इस साल आगामी माघ मेला 2020 में पहली बार अपना शिविर लगाया जाएगा। किन्नर अखाड़ा ट्रांसजेंडरों की एक धार्मिक मंडली है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में कुंभ मेला में भी भव्य तरीके से ‘देवत्य यात्रा’ के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
किन्नर अखाड़ा को सेक्टर पांच में शिविर की अनुमति दी गई है।
अखाड़ा के प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अखाड़ा के सदस्य आधिकारिक रूप से मेला शुरू होने के दस दिन पहले यानि 1 जनवरी से शिविर में रहना शुरू कर देंगे। यह अखाड़ा 9 फरवरी तक रहेगा।