मायावती उतरीं ममता बनर्जी के पक्ष में , BJP के दबाव में चुनाव आयोग
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बाेलते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पक्ष में उतर आईं हैं। मायावती ने कहा कि बंगाल की जनता भी उत्तर प्रदेश की तरह मुंहतोड जवाब देगी। यह बात मायातवी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की आलोचना करते हुए कहा कि यदि चुनाव आयोग को प्रचार पर रोक लगानी थी तो सुबह से चुनाव प्रचार पर रोक लगानी चाहिए थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की दो रैलियों को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। भाजपा के दबाव में आकर चुनाव आयोग यह कार्य कर रहा है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा बंगाल में ऐसा हठकंडा अपना कर चुनाव जीतना चाहती है। अपनी जवाबदेही से बचकर निकलना चाहती है। जनता को भड़काकर चुनाव जीतना चाहती है।