मायावती ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बोलीं- BJP से दुखी थी जनता
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत पर बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हाथी अब हाथ को समर्थन देगा। मायावती के समर्थन के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग पूरी तरह से तय हो गया है। हालांकि, मायावती ने कहा कि मैं कांग्रेस की कई नीतियों से खुश नहीं हूं फिर भी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के लिए तैयार हूं, जरुरत पड़े तो राजस्थान में भी।मायावती ने कहा कि हमारे पार्टी के लोगों का ये कहना है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता बीजेपी सरकार की गलत कार्य प्रणाली की वजह से दुखी हो चुकी थी। इसी वजह से वह बीजेपी को सत्ता में आते हुए नहीं देखना चाहती थी, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला और अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस जीत को भुनाने की कोशिश करेगी।