मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अधीन रहेगी सीआईडी
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) पर नियंत्रण को लेकर चल रही तनातनी अब खत्म हो गई है। मुख्य सचिव द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सीआईडी और कार्मिक व प्रशिक्षण और राजभवन मामलों के विभाग मुख्यमंत्री को दे दिए गए हैं। इसका सीधा अर्थ है कि सीआईडी अब मुख्यमंत्री के अधीन रहेगी। इसमें आगे कहा गया है कि विज आगे से सीआईडी विभाग नहीं देखेंगे।
मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी के बीच ‘वर्चस्व की लड़ाई’ इसी सप्ताह बढ़ गई थी, जब विज ने खट्टर को पत्र लिखकर सीआईडी प्रमुख अनिल राव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर उन्हें हटाने के लिए कहा था।