मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी में आज से पॉलिथिन बैन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन बैन कर दी गई है। पाबंदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लगाई गई है। शहरों में जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और शहरी निकाय मिलकर कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि यूपी कोई पहला राज्य नहीं है, जहां पॉलिथिन पर बैन लगाया गया है। इससे पहले अन्य राज्यों में भी इस पर रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन उन राज्यों में भी पॉलिथिन का चलन है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यूपी में भी पॉलिथिन बैन संभव हो पाएगा। रविवार से प्रदेश में पॉलिथिन पर प्रतिबंध लागू है, लेकिन शनिवार देर रात तक जिलों में स्पष्ट गाइडलाइन नहीं पहुंची थी। ऐसे में विभागों और अधिकारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही कि बैन पर अमल किन निर्देशों के तहत हो।
10 जुलाई को सीएम योगी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों के अधिकारियों को 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे। अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि जिलों में टीमें बना ली गई हैं। ये टीमें रविवार सुबह से छापेमारी और पॉलिथिन इस्तेमाल पर धरपकड़ शुरू करेंगी।